Realme c30 ,अपने दमदार बैटरि और जबर्दस्त कैमरा के साथ मार्केट में मचायेगा शोर,जाने कीमत 

रियलमी कंपनी ने प्रीमियम लुक वाला एक नया स्मार्टफोन Realme c30 लांच किया है। इस स्मार्टफोन में 3.5mm का जैक तथा नीचे की तरफ स्पीकर तथा चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

रियलमी के फोन का टच काफी स्मूद है तथा इसके डिस्प्ले का कलर भी काफी शानदार है। इस फोन का वजन 182.00 ग्राम तथा डायमेंशन 164.10 × 75.60 × 8.50mm है।

तो आइए इस लेख में Realme c30 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Realme c30 Smartphone Features And Specification

Realme c30

Camera – रियलमी c30 स्मार्टफोन में केवल एक रियर कैमरा मिलता है, जो 8MP का होता है तथा फोन का फ्रंट कैमरा 5MP का है, साथ ही कैमरा के साथ AI का भी सपोर्ट दिया गया है।

Display – इस फोन का रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल का है तथा स्क्रीन साइज 6.50 इंच और रिफ्रेश रेट 60Hz की है, साथ ही यह फोन HD+ Resolution Standard के साथ आता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है।

RAM And ROM – Realme c30 स्मार्टफोन में 2GB तथा 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Processor – इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर UniSoc T612 प्रोसेसर मॉडल का इस्तेमाल किया गया है, जो Realme UI Go Edition पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Battery – Realme c30 स्मार्टफोन में 10W चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिससे आपका फोन लगभग 3 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है।

Colour Option – रियलमी c30 स्मार्टफोन लेक ब्लू, डेनिम ब्लैक, बैम्बू ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

also read –

Realme c30 Smartphone Price Details

रियलमी c30 स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट मॉडल 2GB रैम तथा 32GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 5,999 रुपए तथा टॉप वेरियंट मॉडल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 6,499 रुपए है। 

HindiKiGuides एक Informational Blog है, जहां पर आपको Make Money, Business, Education, Internet, Jobs & Career से संबंधित जानकारी सरल भाषा में प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment