रेन वॉटर स्मार्ट टच फीचर और 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme 12 Plus 5G स्मार्टफोन 

Realme 12 Plus 5G – रियलमी कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स के साथ एक नया स्मार्टफोन रियलमी 12 प्लस 5G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर लेदर फिनिश दिया गया है,  जो प्रीमियम लुक देता है, साथ ही फोन में एलईडी फ्लैश के साथ सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है।

कैमरा बंप को सुंदर बनाने के लिए सिल्वर आउटलाइन दिया गया है, जिसका टेक्सचर काफी शानदार है तथा डिस्प्ले की आउटडोर विजिबिलिटी भी काफी बेहतरीन है। परफॉर्मेंस की बात करें, तो मल्टी टास्किंग के लिए यह स्मार्टफोन बेस्ट साबित हो सकता है। 

तो आइए इस आर्टिकल में Realme 12 Plus 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Realme 12 Plus 5G Smartphone Features And Specification 

Display – फोन में 395 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.67 इंच का कलर OLED स्क्रीन दिया गया है, जो 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 92.65% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों तथा 2000 निट्स की Peak Brightness के साथ आता है।

Processor – फोन में Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट मॉडल के साथ 2.6 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। 

Camera – इस स्मार्टफोन में f/1.9 अपर्चर के साथ 50MP का Wide Angle कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का Ultra Wide कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का Macro कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Realme 12 Plus 5G

Battery – रियलमी के इस फोन में 67W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Operating System – रियलमी का यह स्मार्टफोन Realme UI 5 कस्टम यूआई पर बेस्ड एंड्रॉयड v14 ओएस पर कार्य करता है।

Storage – Realme 12 Plus 5G फोन में 8GB रैम के साथ 128GB/256GB का स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

Extra Features – फोन में HDR 10+ Certification और Magnetic Induction Sensor दिया गया है।

Colour Option – रियलमी 12 प्लस 5G स्मार्टफोन को Pioneer Green और Navigator Beige कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Also Read –

Realme 12 Plus 5G Smartphone Price Details 

रियलमी 12 प्लस 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 18,929 रुपए है,।

HindiKiGuides एक Informational Blog है, जहां पर आपको Make Money, Business, Education, Internet, Jobs & Career से संबंधित जानकारी सरल भाषा में प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment