इंफिनिक्स कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी के साथ एक नए स्मार्टफोन Infinix Note 30 5G को लांच किया है। इस फोन में नेचुरल लुक देखने को मिलता है, जिसमें आप आसानी के साथ स्क्रीन कलर को एडजस्ट कर सकते हैं, इसके अलावा कम्पनी ने फोन में जेबीएल स्पीकर दिया है, जिससे फोन की ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी आती है।
तो आइए इस आर्टिकल में Infinix Note 30 5G मोबाइल फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Infinix Note 30 5G Phone All Features
इंफिनिक्स कंपनी ने इस फोन में 6.78 इंच का पंच होल डिस्पले, 396 ppi की पिक्सल डेंसिटी तथा
16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इस फोन में आप लोगो को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट मॉडल, 8GB तक रैम और 256GB का स्टोरेज मिलता है तथा चार्जिंग के लिए 45W का Quick Charging सपोर्ट मिलता है।
इंफिनिक्स कंपनी ने फोन में AI कैमरा दिया है, साथ ही फोन में कम्पनी का अपना Folax Assistant भी मौजूद है, जो कमांड पर कार्य करता है। फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड के साथ दो नैनो सिम कार्ड्स दिए गए हैं।
इस फोन का वजन 204.70 ग्राम तथा डायमेंशन 168.51 × 76.51 × 8.45mm है, जिसमें Short Video Mode, Dual Video Recording, Auto Flash, Face Detection जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Infinix Note 30 5G Phone Camera
इंफिनिक्स नोट 30 5G मोबाइल फोन के फ्रंट साइड में 1920×1080 @ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा
रियर साइड में 10x डिजिटल जूम कैमरा फीचर के साथ 108MP + 2MP + 0.08MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
Infinix Note 30 5G Phone Display
इंफिनिक्स नोट 30 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का पंच होल डिस्पले दिया गया है, जिसमें स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 90.6%, 1080×2460 पिक्सल का रेजोल्यूशन, 396 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है, इसके अलावा इंफिनिक्स के इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट, 20:9 का आस्पेक्ट रेशियों मिलता है।
फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस धूप में भी अच्छी तरह से काम करता है, हालांकि इसमें 4K का सपोर्ट नहीं मिलता है।
Infinix Note 30 5G RAM And Storage
इंफिनिक्स नोट 30 5G स्मार्टफोन में (4GB RAM + 128GB Storage) तथा (8GB RAM + 256GB Storage) का दो स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
Infinix Note 30 5G Phone Processor
इंफिनिक्स नोट 30 5G फोन में 2.4 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट मॉडल दिया गया है। इस फोन में Mali- G57 MC2 का ग्राफिक्स मिलता है, जो Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड XOS पर आधारित है।
Infinix Note 30 5G Phone Battery
इंफिनिक्स नोट 30 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है तथा फोन के साथ 45W का Fast Quick Charging सपोर्ट मिलता है, जिससे आपका फोन मात्र 30 मिनट में 75% तक चार्ज हो सकता है। कंपनी ने फोन में बायपास चार्जिंग फीचर दिया है, जिससे फोन गर्म नहीं होता है।
Infinix Note 30 5G Phone Colour Options
इंफिनिक्स कंपनी ने इस फोन को Sunset Gold, Magic Black और Interstellar Blue कलर वेरिएंट में लांच किया है।
Infinix Note 30 5G Phone Connectivity
इंफिनिक्स नोट 30 5G स्मार्टफोन में DTS Sound, GPS, Nano-SIM, NFC, Bluetooth, USB Type-C, FM कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Infinix Note 30 5G Phone Sensors
इंफिनिक्स नोट 30 5G स्मार्टफोन में Gyroscope, Light Sensor, Accelerometer, Fingerprint Sensor दिया गया है।
Infinix Note 30 5G Phone Price Details
इंफिनिक्स नोट 30 5G मोबाइल फोन के (4GB + 256GB) वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपए है, हालांकि वर्तमान समय में फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदने पर आपको 16% का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे आपको यह स्मार्टफोन मात्र 14,999 रूपए में मिल जाएगा, इसी प्रकार इंफिनिक्स के (8GB + 256GB) वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए है। इस फोन पर आपको 20% तक छूट मिलेगा, जिससे आप फोन को 15,999 रुपए में खरीद पाएंगे।
also read –
- 12GB की बड़ी रैम और धाकड़ प्रोसेसर के साथ लांच हुआ Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन, उठाएं 21% डिस्काउंट का लाभ
- 108MP रियर कैमरा और 8GB रैम के साथ लांच हुआ Realme 12 5G Smartphone, यहां जाने प्राइस
Infinix Note 30 5G Phone Specifications Details
Smartphone Name | Infinix Note 30 5G |
Camera Features | Rear Camera (108MP + 2MP +0.08MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.78 inch Punch Hole |
Processor | Mediatek Dimensity 6080 Chipset |
Operating System | Android v13 |
Battery | 5000mAh, (45W Fast Charging Support) |
Price | (17,999 – 19,999) |
Conclusion
इस लेख में हमने आपको Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में सम्पूर्ण विवरण बताया है।