आप के मन मे सवाल आ रहा होगा की आखिर इस फोन को क्यू ले ? Oppo A78 5G एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो बड़िया से बड़िया प्रदर्शन, शानदार कैमरा क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है। तो ऐसे मे आप इस फोन के तरफ जा सकते है।
इसमे आप को 6.56 इंच का 90Hz डिस्प्ले और 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है जो की फोटोग्राफी बहुत तगड़ी निकलता है। 8GB RAM और MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ, यह फोन मल्टीटास्किंग और हेवी गेमिंग के लिए बहुत ही बड़िया फोन होने वाला है। 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आप को यह स्मार्टफोन देखने को मिलने वाला है। साथ ही, 5G सपोर्ट और शानदार डिस्काउंट ऑफर्स इसे और भी सस्ता और भविष्य-प्रूफ बनाता है।
Oppo A78 5G Full Features And Specifications Details
Display – Oppo A78 5G में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जिसका रेजोल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल होने वाला है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता हुआ नज़र आने वाला है, वही आप को डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो की बात करे तो आप को इसमे 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो देखने को मिल जाता है।
Camera – फोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल किया गया है। मुख्य कैमरा शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर करने में माहिर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। आप को इस फोन मे ढेर सारे कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है नाइट मोड, पोट्रेट मोड, और AI ब्यूटीफिकेशन।
RAM And ROM – Oppo A78 5G स्मार्टफोन मे आप को 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिलने वाला है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से लग-भग 1TB तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे आपको स्पेस की कोई कमी नहीं ख्ल्ने वाली है।
Processor – Oppo के इस शानदार फोन मे आप को MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है, जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर फोन को फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस देता है, चाहे आप मल्टीटास्किंग करें या हेवी गेम्स खेलें आप को इस फोन मे कोई भी समस्या नहीं होने वाली है।
Battery – oppo के इस शानदार फोन के बैटरि की बात करे तो आप इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी आपको एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन का बैकअप दे सक्ति है।
Color Options – आप को बता दे की Oppo A78 5G कई खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है, जैसे ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू ,जो आपके फोन को एक प्रीमियम लुक देता है।
Oppo A78 5G Full Specifications
किस Brand का है ये शानदार फोन ? | Oppo A78 |
Model का नाम क्या है ? | A78 5G |
भारतीय मार्केट मे इसकी कीमत क्या है ? | ₹18,999 |
यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट मे लॉंच है ? | Yes |
Form factor कैसा होने वाला है ? | Touchscreen |
IP rating क्या होने वाली है ? | IP52 |
Battery capacity (mAh) | 5000 |
Removable battery | No |
चार्जर कितने वॉट का होने वाला है ? | 33W Fast Charging |
also read –
- मस्त फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ लांच हुआ Vivo V30 5G का धांसू स्मार्टफोन
- 5G कनेक्टिविटी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ लांच हुआ Infinix Note 30 5G Phone
Oppo A78 5G Price And Discount Offers Information
Oppo A78 5G की शुरुआती कीमत ₹18,999 देखने को मिल जाता है । फिलहाल, इस पर कई सारे दमदार डिस्काउंट ऑफर्स भी चल रहे हैं, जिनमें आप को बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स, और नो-कॉस्ट EMI देखने को मिलने वाला है। आप इन ऑफर्स का फायदा उठाकर इसे और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।