रियलमी कंपनी ने भारत में एक नए स्मार्टफोन रियलमी 10 प्रो 5G को लॉन्च किया है। फोन के रियर कैमरा में ग्लास डिजाइन के साथ दो बड़े गोलाकार कैमरा बंप देखने को मिलते है, साथ ही फोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। यानी कुल मिलाकर फोन की बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन काफी अच्छी है।
तो यदि आप भी रियलमी के इस दमदार फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़े।
Realme 10 Pro 5G Phone Features
रियलमी कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6GB और 8GB का रैम दिया है तथा फोन में Snapdragon 695 5G Chipset और 5000mAh की बैटरी के साथ 33W Super VOOC चार्जर दिया गया है, कैमरा की बात करें, तो रियर साइड में 108MP + 2MP का कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा फोन में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन और 680 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है।
रियलमी के इस फोन का वजन 190 ग्राम और थिकनेस 8.1mm है, जिसमें Slow Motion, Multi-view Video, Video Mode, Movie Mode जैसे वीडियो रिकॉर्डिंग फंक्शन दिए गए हैं।
Realme 10 Pro 5G Phone Camera
रियलमी 10 प्रो 5G फोन के फ्रंट साइड में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 108MP प्रो लाइट कैमरा के साथ 2MP का पोट्रेट कैमरा मिलता है, जिसमें Panorama Mode, Portrait Mode, Professional Mode जैसे फोटोग्राफी फंक्शन मिलता है। फोन की कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है, जिससे आप अच्छी पिक्चर क्लिक कर सकते हैं।
Realme 10 Pro 5G Phone Display
रियलमी कंपनी ने इस फोन में 6.72 इंच (17.07cm) का IPS LCD स्क्रीन साइज दिया गया है, जिसमें 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 93.76%, टच सैंपलिंग रेट 240Hz मिलता है, इसके अलावा रियलमी के इस फोन की ब्राइटनेस 680 nits की है, जिसमें 392 ppi पिक्सल डेंसिटी और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियों मिलता है।
Realme 10 Pro 5G Phone RAM And Storage
रियलमी 10 प्रो 5G फोन में 6GB और 8GB LPDDR4X रैम मिलता है तथा 128GB UFS2.2 का स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। फोन को आप माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से माध्यम से 1TB तक बढ़ा सकते है तथा रैम को भी 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
Realme 10 Pro 5G Phone Processor
रियलमी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 695 5G Chipset चिपसेट मॉडल के साथ 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर कार्य करता है। रियलमी के इस फोन में Adreno 619 का ग्राफिक्स मिलता है। फोन का प्रोसेसर हल्की गेमिंग के लिए अच्छा है।
Realme 10 Pro 5G Phone Battery
रियलमी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W Super VOOC चार्जर दिया गया है। फुल चार्ज होने में फोन को लगभग 2 घंटे का समय लगता है।
Realme 10 Pro 5G Phone Colour Options
रियलमी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Nebula Blue, Hyperspace, Dark Matter कलर वेरिएंट में पेश किया है।
Realme 10 Pro 5G Phone Buttons & Ports
रियलमी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन में 3.5mm Earphone Port, Speaker x 2, Microphone x 2, Volume up / down, USB Type-C, Power Button दिया गया है।
Realme 10 Pro 5G Phone Sensors
रियलमी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन में Magnetic Induction Sensor, Proximity Sensor, Side- mounted Fingerprint Sensor, Gyro-meter, Acceleration Sensor दिया गया है।
Realme 10 Pro 5G Phone Price Details
रियलमी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन के 6GB रैम वेरिएंट वाले फोन की कीमत 20,999 रुपए है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से 9% डिस्काउंट के साथ 18,999 रुपए में खरीद सकते हैं, वहीं इस फोन के 8GB रैम वेरिएंट वाले फोन की कीमत 22,999 रुपए है, जिसे आप 13% छूट के साथ 19,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
Also Read –
- दमदार फीचर्स और AI सेल्फी कैमरा के साथ लांच हुआ Realme C53 5G स्मार्टफोन, उठाएं बंपर डिस्काउंट का लाभ
- मस्त फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ लांच हुआ Vivo V30 5G का धांसू स्मार्टफोन
Realme 10 Pro 5G Phone Specifications Details
Smartphone Name | Realme 10 Pro 5G |
Camera Features | Rear Camera (108MP + 2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera ) |
Display Size | 6.72 |
Processor | Snapdragon 695 5G Chipset |
Operating System | Android 13 |
Battery | 5000mAh, (33W Super VOOC) |
Price Range | (20,999 – 22,999) |
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Realme 10 Pro 5G Phone में दिए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है।