Realme 12 हो चुका है लॉन्च, शानदार कैमरा के साथ दमदार प्रोसेसर ,जाने कीमत

रियलमी कंपनी ने भारत में एक नए स्मार्टफोन Realme 12 5g को लांच किया है। इस फोन को खरीदने पर आप लोगों को 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट तथा 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा।

इस फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलता है, साथ ही रियलमी कंपनी ने वाटर रसिस्टेंट तथा डस्ट के लिए IP54 रेटिंग दी है।

तो आइए इस लेख में Realme 12 5g स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Realme 12 5g Smartphone Features And I’ts Specification

Realme 12 5g

Camera – रियलमी 12 5g स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है तथा रियर साइड में 108MP का मेन सेंसर तथा 2MP का मैक्रो शूटर दिया गया है।

Display – इस स्मार्टफोन की पीक ब्राइटनेस 950 निट्स की है तथा रिफ्रेश रेट 120Hz की है, साथ ही फोन में 6.72 इंच का एलसीडी डिस्पले भी मौजूद है।

RAM And ROM – Realme 12 5g स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB तथा 8GB रैम में उपलब्ध है तथा फोन की स्टोरेज कैपेसिटी 128GB है।

Processor – इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो Realme UI 5.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर आधारित है।

Battery – रियलमी 12 5g स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है।

Colour Option – Realme 12 5g स्मार्टफोन Woodlight Green, Twilight Purple, Pioneer Green, Navigator Biege कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

also read –

Realme 12 5g Smartphone Price Details

रियलमी 12 5g स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए है, लेकिन वर्तमान समय में इस फोन पर अमेजॉन पर 15% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस फोन को आप मात्र 16,923 रूपए में खरीद सकते हैं, इसके अलावा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1,000 रूपए का अतिरिक्त छूट मिल सकता है, हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है

HindiKiGuides एक Informational Blog है, जहां पर आपको Make Money, Business, Education, Internet, Jobs & Career से संबंधित जानकारी सरल भाषा में प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment