108MP रियर कैमरा और 8GB रैम के साथ लांच हुआ Realme 12 5G Smartphone, यहां जाने प्राइस 

रियलमी कंपनी हर साल भारतीय ग्राहकों के लिए नए-नए स्मार्टफोन को लॉन्च करती है और हाल में ही रियलमी ने 12 सीरीज के अंतर्गत भारतीय ग्राहकों के लिए एक नए स्मार्टफोन Realme 12 5G को पेश किया है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, जिसमें आप पोर्टेट फोटो क्लिक कर सकते हैं, इसीलिए इस फोन को पोर्टेट मास्टर भी कहा जाता है।

रियलमी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6 मार्च 2024 को लांच किया था और 6 मार्च से लेकर 10 मार्च तक इस स्मार्टफोन की सेल चालू थी, जिसमें बम्पर डिस्काउंट ऑफर किया गया था। 

तो आइए इस लेख में Realme 12 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और प्राइस के बारे में जानते हैं।

Realme 12 5G Smartphone Features 

रियलमी 12 5G स्मार्टफोन में आप लोगों को 108 मेगापिक्सल पोट्रेट रियर कैमरा के साथ AI कैमरा मिलता है, साथ ही 6GB और 8GB का दो रैम वेरिएंट तथा मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G का चिपसेट मॉडल दिया गया है और उसकी बैटरी 5000mAh की है। 

इस स्मार्टफोन का कुल वजन 188 ग्राम है, जिसकी चौड़ाई 76.01mm है तथा ऊंचाई 165.6mm है, साथ ही फोन में GPS, Galileo जैसे नेविगेशन फीचर्स भी दिए गए हैं।  

Realme 12 5G Smartphone

Realme 12 5G Smartphone Camera 

रियलमी 12 5G स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का क्लियर पोर्ट्रेट रियर कैमरा मिलता है, जिसकी फोकस लेंथ 24mm है, साथ ही इस स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर भी दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात की जाए, तो 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा मिलता है। 

इस स्मार्टफोन का कैमरा 1080P/30fps video recording तथा 720P/30fps video recording को सपोर्ट करता है, इसके अलावा फोन में आपको Photo Mode, Night Mode जैसे शानदार फोटोग्राफी फंक्शन मिलता हैं। 

Realme 12 5G Smartphone Display 

रियलमी कंपनी के स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज 6.72 इंच (17.07cm) है, जिसमें आपको 950nits FHD+ Sunlight Display तथा 7.69mm अल्ट्रा स्लिम Trendy watch डिजाइन देखने को मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×2400 FHD+ है तथा स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 91.4% और रिफ्रेश रेट क्षमता 120 हर्ट्ज की है। इस फोन का स्क्रीन कलर 16.7M है।

Realme 12 5G Smartphone RAM And Storage 

रियलमी 12 5G स्मार्टफोन में 6GB तथा 8GB रैम का दो वेरिएंट दिया गया है ‌और इसकी रोम कैपेसिटी 128GB तक है, साथ ही इस फोन में 8GB का डायनेमिक रैम भी दिया गया है, हालांकि फोन के स्टोरेज को एक्सपैंड नहीं किया जा सकता है।

Realme 12 5G Smartphone Processor

रियलमी 12 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट मिलता है, जिसमें ARM G57 MC2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, इसके अलावा फोन में 3 साल का सिक्योरिटी पैच के साथ 2 साल का एंड्राइड अपडेट भी दिया जाता है। यह स्मार्टफोन Realme UI 5.0 पर बेस्ड है, जो लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर कार्य करता है। इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर गेमिंग के लिए भी काफी अच्छा है।

Realme 12 5G Smartphone Battery

रियलमी 12 5G स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 45W का Super VOOC चार्जिंग दिया गया है, साथ ही आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी मिलता है। 

Realme 12 5G Smartphone Colour Options

रियलमी कंपनी ने स्मार्टफोन को Woodland Green, Twilight Purple कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, वैसे तो इस स्मार्टफोन का दोनों कलर काफी अच्छा है, लेकिन ट्विलाइट पर्पल वाला कलर काफी अट्रैक्टिव दिखाई दे रहा है और यूजर्स को भी यह काफी लुभान्वित कर रहा है। 

Realme 12 5G Smartphone Buttons & Ports

रियलमी 12 5G स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, पावर बटन, टाइप सी पोर्ट, वाॅल्यूम बटन मिलता है।

Also Read –

Realme 12 5G Smartphone Sensors 

रियलमी 12 5G स्मार्टफोन में आप लोगों को Proximity Sensor, Light Sensor, Side Fingerprint Sensor, Acceleration Sensor, Magnetic Induction Sensor, Gyro-meter मिलता है। 

Realme 12 5G Smartphone Price Details

रियलमी 12 5G स्मार्टफोन के 6GB रैम वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए तथा 8GB रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है। फोन के लांच होने के शुरुआती चार दिनों में इस पर 2,000 रूपए का बंपर डिस्काउंट मिल रहा था, हालांकि डिस्काउंट केवल लिमिटेड समय के लिए था, फिलहाल इस फोन पर कोई ऑफर उपलब्ध नहीं है।

Conclusion 

इस लेख में हमने आपको Realme 12 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है। रियलमी कंपनी का 12 सीरीज के अंतर्गत यह एक दमदार स्मार्टफोन है, जिसकी कैमरा क्वालिटी और प्रोसेसर क्षमता काफी जबरदस्त है

HindiKiGuides एक Informational Blog है, जहां पर आपको Make Money, Business, Education, Internet, Jobs & Career से संबंधित जानकारी सरल भाषा में प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment