REDMI की खटिया खड़ी करने आ गया है Realme Narzo का N53 स्मार्टफोन, धांसू कैमरा और दमदार प्रोसेसर से होगा लैस

ग्लोबल मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है Realme का सस्ते बजट वाला लेकिन दमदार फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन,आप को बता दे की Realme का ग्लोबल मार्केट मे जलवा तो है ही लेकिन भारतीय मार्केट में आए दिन Realme का क्रेज बढ़ता जा रहा है और अब जल्द ही अपने एक और बेहतरीन स्मार्टफोन के साथ मार्केट में तहलका मचाने जा रही है, जिसका नाम है realme Narzo N53 है।

ये स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उतारा जा चुका है, जिसमें आपको शानदार कैमरा और दमदार बैटरी के साथ कई और भी पावरफुल फीचर्स मिल जाएंगे। वही इस फोन के प्राइस की बात करे तो आप को लगभग  10000 से लेकर ₹11000 के बीच में देखने को मिल सकता है। 

आज की इस लेख में हम realme Narzo N53 स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बात करने वाले हैं, अगर आप Realme के इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए जिसके माध्यम से आपको Realme के इस फोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चल जाएगा। 

realme Narzo N53 Full Features And Specifications Details

Display – रियलमी के इस शानदार फोन के डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें  फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, जो की 6.7 इंच की है, और इस फोन के वजन की बात करें तो आपको या फोन लगभग 200 से ढाई सौ ग्राम के बीच में देखने को मिल सकता है। 

Camera – इस शानदार फोन के कैमरा की बात करें तो आपको इसमें  50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है और वही सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो आपको इसमें लगभग 13 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है,प्राइमरी कैमरा की फोटोस की बात करें तो आपको यह फोन अच्छी क्वालिटी की फोटोस निकाल कर दे सकता है। 

realme Narzo N53

RAM And ROM – इस शानदार फोन के RAM And ROM  की बात कर तो आप को इसमें 4,6 GB RAM | 128 GB ROM  देखने को मिल जाता है, जो की प्राइस के अनुसार घटता बढ़ता रहता है, वही आपको इस फोन रोम LPDDR4 देखने को मिल जाता है। 

Processor – अगर इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो आपको इसमे मीडियाटेक का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है, जो कि आपको हल्की-फुल्की गेमिंग करवा सकता है, आप इसमें भारी या बड़े गेम का अनुभव अच्छे से नहीं कर पाएंगे, और आपको मल्टी टास्किंग में भी इसमें प्रॉब्लम आएगी। 

Battery – अगर इस फोन के बैटरी की बात करें तो आपको इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो की 33 वाट के सुपर फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है,यानी आपकी बैटरी 1 घंटे में 0 से 100% तक हो सकती है।

Color Options – इस शानदार फोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो आपको दो तरीके का कलर वेरिएंट दिया गया है, पहले कलर वेरिएंट की बात करें तो आपको इसमें Feather Gold देखने को मिल जाता है, और वही दूसरे की बात कर तो Feather Black वेरिएंट होने वाला है ।

Also Read-

realme Narzo N53 Price And Discount Offers Information

इस शानदार फोन के प्राइस एंड ऑफर्स की बात करें तो आपको यह फोन भारतीय मार्केट में ₹8000 से लेकर लगभग ₹10000 के बीच में मिल जाता है,और वही इस फोन के  ऑफर्स एंड डिस्काउंट की बात करें तो आपको यह फोन बिग बिलीयन डे के दिन कम दाम में मिल सकता है, और किसी त्योहार के दिन जैसे दीपावली,होली में भी कम दाम पर भी मिल सकता है। 

realme Narzo N53 – Overview

Smartphone NameRealme Narzo N53
Price₹9,999
Storage4GB Ram & 64GB
ProcessorMedia Tek Dimensity 
Battery5000mAh
Front Camera13MP
Rear Camera50MP
Display6.78 Inch AMOLED
Operating SystemAndroid 13

HindiKiGuides एक Informational Blog है, जहां पर आपको Make Money, Business, Education, Internet, Jobs & Career से संबंधित जानकारी सरल भाषा में प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment