हाल ही में Vivo ने अपना Vivo T2 Pro फोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है और इस फोन की खास बात करे तो आपको इसमें MediaTek Dimensity 7200 MT6886 लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है और आपको 64MP का बैक कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाता है।
इस फोन के सारे दमदार फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें 6.8 इंच की डिस्प्ले और 4600mAh की दमदार बैटरी के साथ मीडियाटेक प्रॉसेसर आपको मिलने वाला है,अगर आप को इस फोन मे थोड़ा भी दिश्च्ल्प है तो आज हम आपको इस फोन के सारे फीचर्स के बारे में बात करेंगे आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते है।
Vivo T2 Pro Features And Specifications Full Details
इस फोन का वजन केवल 175 ग्राम देखने को मिल जाता है और साथ ही आपको इसमें दो कलर का आप्शन उपलब्ध होने वाला है- New Moon Black, Dune Gold और यह फोन ip52 के रेटिंग के साथ आने वाला है।
इस फोन की लॉन्चिंग डेट की बात करें तो आपको यह फोन 28 सितंबर 2023 को लांच किया गया था साथ ही इस फोन में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा और 64MP+2MP का रीयर कैमरा देखने को मिल जाएगा।
इस फोन के शानदार डिस्प्ले की बात करें तो आपको इस फोन में 6.78 इंच की Amoled डिस्प्ले भी देखने को मिलने वाली है ।
इस फोन के बड़ी बैटरी की बात करें तो आपको 4600mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है जो की सुपर फास्ट चार्जर को सपोर्ट करने वाली है।
इस फोन के RAM And ROM की बात करे तो आप को इसमे 8GB RAM and 128GB ROM देखने को मिलने वाला है।
इस फोन के दमदार प्रॉसेसर की बात करे तो आप को इसमे MediaTek Dimensity 7200 MT6886 देखने को मिलने वाला है और इस फोन की प्राइस की बात करे तो आप को ₹23,999 बे से लेके ₹22,999 तक होने वाली है।
Also Read –
- अब ₹7,299 में खरीदें तगड़ा 6000mAh की बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा और 128GB स्टोरेज
- अब सिर्फ ₹8,999 में खरीदें Nokia का तड़ग 5G स्मार्टफोन, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा, 64GB स्टोरेज और 4000mAh की बैटरी
Vivo T2 Pro – Overview
Smartphone Name | Vivo T2 Pro |
Price | ₹23,999 |
Storage | 8GB + 128GB |
Processor | MediaTek Dimensity 7200 MT6886 |
Battery | 4600mAh |
Front Camera | 16MP |
Rear Camera | 64MP(OIS)+2MP |
Display | AMOLED |
Operating System | Android 13 |