वीवो कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज के अंतर्गत भारतीय ग्राहकों के लिए एक नए स्मार्टफोन Vivo V29 Pro को लांच किया है। इस फोन में आपको बेस्ट कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगी, साथ ही फोन का प्रोसेसर गेमिंग के लिए काफी अच्छा है, जिसमें आप Ultra HD 4K Settings के साथ गेम खेल सकते हैं।
तो आइए इस आर्टिकल में Vivo V29 Pro मोबाइल फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Vivo V29 Pro Smartphone All Features
वीवो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 50MP का हाई रेजोल्यूशन वाला सेल्फी कैमरा, 453 ppi की ब्राइटनेस वाली पिक्सल डेंसिटी तथा 6.78 इंच का एमोलेड स्क्रीन दिया है, जिसके साथ आप लोगो को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट मॉडल, 12GB का तगड़ा रैम और 80W का Flash Charge सपोर्ट मिलता है।
इस फोन का वजन 188 ग्राम तथा डायमेंशन 74.37 × 164.18 × 7.46mm है, जिसमें Micro Movie, Dual View, Portrait, Night, Astro, Supermoon जैसे कैमरा फीचर्स भी मिलते हैं।
Vivo V29 Pro Smartphone Camera
वीवो v29 प्रो मोबाइल फोन के फ्रंट साइड में 50MP का शानदार सेल्फी कैमरा मिलता है तथा
रियर साइड में 50MP + 12MP + 8MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिलता है, जो 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फोन में Aura Light का एक फीचर मिलता है, जिससे आप किसी भी फोटो के ब्राइटनेस लेवल को बढ़ा सकते हैं तथा Temperature को भी अपने फोटो के मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं।
इस फोन की कैमरा क्वालिटी इतनी जबरदस्त है, कि यह वनप्लस के स्मार्टफोन को भी पीछे छोड़ सकता है, खासतौर पर जो सेल्फी के शौकीन लोग हैं, उनके लिए यह स्मार्टफोन काफी बेहतर है।
Vivo V29 Pro Smartphone Display
वीवो v29 प्रो स्माटफोन में 6.78 इंच का एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जिसमें 1260×2800 पिक्सल का रेजोल्यूशन, अल्ट्रा स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट मिलता है। वीवो के इस स्मार्टफोन की पिक्सल डेंसिटी 453 ppi है।
ऐसे यूजर्स जो ओटीपी प्लेटफार्म पर HD Quality में वीडियो का आनंद लेना चाहते हैं, उन यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलता है।
Vivo V29 Pro Smartphone RAM And Storage
वीवो v29 प्रो स्मार्टफोन में (8GB + 256GB) तथा (12GB + 256GB) का दो स्टोरेज वेरिएंट मिलता है, साथ ही फोन में 8GB का वर्चुअल रैम मिलता है।
Vivo V29 Pro Smartphone Processor
वीवो v29 प्रो स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8200 Chipset मॉडल के साथ 3.1 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में Arm Mali- G610 का ग्राफिक्स मिलता है, जो Funtouch OS 13 पर बेस्ड Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
Vivo V29 Pro Smartphone Battery
वीवो v29 प्रो स्मार्टफोन में 4600mAh की Li-Po की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है तथा फोन के साथ 80W का FlashCharge सपोर्ट मिलता है, जिससे आपका फोन मात्र 50 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो सकता है।
Vivo V29 Pro Smartphone Colour Options
वीवो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Himalayan Blue और Space Black कलर वेरिएंट में लांच किया है।
Vivo V29 Pro Smartphone Connectivity
वीवो v29 प्रो स्मार्टफोन में Glonass, USB Features, GRPS, QZSS, Wifi-hotspot जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, तथा MP3 Audio, MP4 Video, OGG, Document Reader, Email का मल्टीमीडिया सपोर्ट मिलता है।
Vivo V29 Pro Smartphone Sensors
वीवो v29 प्रो स्मार्टफोन में Light Sensor, Gyroscope, Proximity Sensor, E-Compass सेंसर मिलता है।
Vivo V29 Pro Smartphone Price Details
वीवो v29 प्रो मोबाइल फोन के (8GB + 256GB) वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपए है। यदि आप SBI अथवा HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं, तो आपको Instant 2,500 रुपए का छूट मिल सकता है, वहीं फोन के टॉप मॉडल (12GB + 256GB) वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 42,999 रुपए है।
इस स्मार्टफोन को आप Croma, Amazon, Flipkart अथवा वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
also read –
- Redmi Note 15 Pro Max इस दिन हो सकता है लॉन्च ! कब हो गी मार्केट में एंट्री ?
- Redmi की हवा निकालने आया Samsung का ये बेहतरीन स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी, और दमदार फीचर्स,
Vivo V29 Pro Smartphone Specifications Details
Smartphone Name | Vivo V29 Pro |
Camera Features | Rear Camera (50MP + 12MP +8MP), Front Camera (50MP Selfie Camera) |
Display | 6.78 AMOLED Screen |
Processor | Mediatek Dimensity 8200 Chipset |
Operating System | Android v13 |
Battery | 4600mAh, (80W FlashCharge) |
Price | (39,999 – 42,999) |
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Vivo v29 Pro स्मार्टफोन के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, प्राइस और ऑफर के बारे में जानकारी दी है।