वीवो कंपनी ने V सीरीज के अंतर्गत एक नए स्मार्टफोन Vivo V30 5G को लांच किया है। इस फोन में स्टाइलिश डिजाइन दी गई है तथा बैक साइड में मैट फिनिशिंग देखने को मिलता है, जिससे फोन का बैक पैनल आकर्षक दिखाई देता है, साथ ही फोन में कर्व्ड एज डिस्प्ले दिया गया है, जो लोगों के मन को लुभा रहा है तथा फोन का यूजर इंटरफेस भी काफी अच्छा है।
तो आइए इस आर्टिकल में Vivo V30 5G Phone के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
Vivo V30 5G Phone All Features
मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने इस फोन के रियर साइड में 50MP + 50MP का डुअल कैमरा दिया है तथा सेल्फी के लिए भी फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। फोन में 2800 निट्स की ब्राइटनेस, 453 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन3 चिपसेट मॉडल के साथ 5000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
इस फोन का वजन 186 ग्राम तथा डायमेंशन 16.436 cm × 7.150 cm × 0.745 cm है, जिसमें GNSS, Beidou,VORBIS जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Vivo V30 5G Phone Camera
वीवो v30 5G फोन के रियर साइड में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50MP + 50MP का डुअल कैमरा मिलता है, जो 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
फोन के फ्रंट साइड में 50MP का कैमरा मिलता है, जो स्क्रीन फ्लैश और ऑटो फोकस के साथ आता है।
Vivo V30 5G Phone Display
वीवो v30 5G फोन में 6.78 इंच का स्क्रीन दिया गया है, जिसमें 2800 nits की पीक ब्राइटनेस, 1260×2800 (FHD+) पिक्सल रेजोल्यूशन, स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 89.9% तथा पिक्सल डेंसिटी 453 PPI दी गई है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।
Vivo V30 5G Phone RAM And Storage
वीवो v30 5G स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम मिलता है, वहीं मेमोरी की बात करें, तो फोन में 128GB का इनबिल्ट मेमोरी दिया गया है।
Vivo V30 5G Phone Processor
वीवो v30 5G स्मार्टफोन में 2.63 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मॉडल के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset दिया गया है। यह फोन Funtouch OS 14 पर बेस्ड Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जिसमें Adreno 720 का ग्राफिक्स मिलता है, यानी इस फोन का ओवरऑल परफॉर्मेंस काफी अच्छा है।
Vivo V30 5G Phone Battery
वीवो v30 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है तथा इस स्मार्टफोन के साथ 80W का Fast Charging सपोर्ट मिलता है।
Vivo V30 5G Phone Colour Options
वीवो कंपनी ने इस मोबाइल फोन को Peacock Green, Andaman Blue, और Classic Black कलर वेरिएंट में लांच किया है। इस फोन का पीकॉक ग्रीन वाला कलर वेरिएंट काफी सुंदर है तथा सूर्य की रोशनी के साथ इस फोन की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं।
Vivo V30 5G Phone Connectivity
वीवो v30 5G स्मार्टफोन में USB Power Adaptor, Type C to USB Cable, Glonass, USB Features, GPS, Bluetooth 5.4, OTG जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, तथा फोन में MP4 Video Playback, MP3 Audio Playback का मल्टीमीडिया फीचर मिलता है।
Vivo V30 5G Phone Sensors
वीवो v30 5G स्मार्टफोन में Ambient Light Sensor, Gyroscope, E-Compass, Accelerometer सेंसर मिलता है।
Vivo V30 5G Phone Price Details
वीवो v30 5G मोबाइल फोन के (8GB RAM + 128GB Storage) वेरिएंट वाले फोन की कीमत ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 38,999 रुपए है। इस फोन को आप 12% डिस्काउंट के साथ मात्र 33,999 रूपए में खरीद सकते हैं। यदि आप HDFC Credit Card से पेमेंट करते हैं, तो आपको 1,000 रुपए का छूट मिल सकता है। इस फोन के (12GB RAM + 256GB Storage) वाले फोन की कीमत 42,999 रुपए है। इस फोन को आप 11% डिस्काउंट के साथ 37,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
Also Read –
- OnePlus की खटिया खड़ी करने आया Vivo का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP का शानदार सेल्फी कैमरा
- मार्केट में आग लगाने के लिए आ रहा Redmi Note 13 Pro Max स्मार्टफोन, मिलेगा 5200mAh की बैटरी और 12GB तक रैम
Vivo V30 5G Phone Specifications Details
Smartphone Name | Vivo V30 5G |
Camera Features | Rear Camera (50MP + 50MP), Front Camera (50MP Camera with Autofocus) |
Display Size | 6.78 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Chipset |
Operating System | Android v14 |
Battery | 5000mAh, (80W Fast Charging) |
Price Range | (38,999 – 42,999) |
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Vivo V30 5G Phone के सभी फीचर्स और प्राइस के बारे में जानकारी दी है।