दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ पेश हुआ VIVO X100 का धांसू स्मार्टफोन

आज के इस लेख में हम VIVO के शानदार फोन VIVO X100 की बात करने वाले हैं, जो की भारतीय मार्केट में 4 जनवरी 2024 को लांच हुआ था,आप सभी को पता होगा वो एक चीनी कंपनी है इस कंपनी का भारतीय मार्केट में बहुत ही ज्यादा क्रेज है, VIVO अपना फोन गुड लुकिंग और अच्छे फोटोस निकालने के लिए जाना जाता है आखिर क्या है VIVO X100 की सारी स्पेसिफिकेशंस और कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं आपको इस फोन में इन सब की बात हम नीचे किए हुए हैं जिसकी मदद से आप VIVO X100 फोन के सारे स्पेसिफिकेशन या फीचर्स के बारे में जान पाएंगे।

आपको यह फोन दो कलर के ऑप्शन में उपलब्ध होने वाला है,Stargaze Blue, Asteroid Black।  इस फोन के खास फीचर्स की बात करें तो आपको यह फोन ip68 प्रोटेक्शन के साथ देखने को मिल जाता है जो कि किसी भी फोन को वाटरप्रूफ बनाने में सक्षम है, इसी के साथ आपको यह फोन एंड्रॉयड 14 पर  संचालित होने वाला है।  इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो आपको यह Funtouch OS 14 को सपोर्ट करता हुआ नजर आएगा।

VIVO X100 Full Features And Specifications Details

VIVO X100

Display –  इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो आप कोई आप फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ देखने को मिलने वाला है जो की 6.78 inches  का होने वाला है, इस फोन पर रेजोल्यूशन की बात करें तो आपको या फोन 2800 x 1260 (FHD+), और 3000 नीड्स की ब्राइटनेस के साथ देखने को मिलने वाला है,इसके  रिफ्रेश रेट की बात करें तो आपको यह फोन Up to 120 Hz का  रिफ्रेश रेट सपोर्ट देता है। 

Camera –  इस शानदार फोन की कैमरा की बात करें तो आप कोई और फोन एक शानदार कैमरा के साथ देखने को मिलने वाला है जो की 32 MP  की सेल्फी कैमरा के साथ और 50 MP + 50 MP + 64 MP  की प्राइमरी कैमरा के साथ नजर आने वाला है।  आपको इस फोन के कैमरा में ढेर सारे मोड देखने को मिल जाते हैं, हमने यहां पर कुछ मोड मेंशन किया हुआ है जैसे की – Snapshot mode ,Night mode , Portrait mode , Photo mode , Video mode , High Resolution mode , Pano mode , Ultra HD Document,Time-Lapse mode,etc

RAM And ROM –  इस शानदार फोन केROM और ROM की बात करें तो आपको यह फोन 12 GB + 256 GB/16 GB + 512 GB  के साथ नजर आने वाला है, और ROM टाइप की बात करें तो आपको UFS 4.0 और RAM टाइप की बात करे तो आप को LPDDR5X देखने को मिल जाता है। 

Processor – इस शानदार फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको इस फोन में मीडिया टेक Dimensity 9300 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो कि आपको बेहतरीन से बेहतरीन गेम खिलावाने में सक्षम रहेगा बिना किसी लेगिंग के। 

Battery –  इस शानदार फोन के बैटरी की बात करें तो आपको या फोन  5000mAh  के साथ,  120W फ्लैश चार्जको भी सपोर्ट करता है, जिससे आपका फोन जल्द से जल्द चार्ज हो जाएगा  लगभग 30 मिनट के अंदर ही आपका फोन पूरा फुल चार्ज हो जाएगा। 

इस फोन की सबसे खास खास फीचर्स की बात करें तो आपको यह फोन LPDDR5X RAM के साथ देखने को मिल जाता है, और इस फोन का कुल वजन केवल 216 ग्राम है, साथ ही आपको या फोन पूरा वाटरप्रूफ देखने को मिलने वाला है, आप इस फोन में 60fps से लेकर 120fps तक कोई भी गेम खेल सकते हैं, और सबसे खास फीचर्स की बात करें तो आपको या फोन 30 मिनट के अंदर  फुल चार्ज हो जाएगा । 

आपको यह फोन दो कलर के ऑप्शन में अवेलेबल होने वाला है,जिसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है,Stargaze Blue, Asteroid Black.

also read-

VIVO X100 Price And Discount Offers Information

 इस शानदार फोन के भारतीय मार्केट में प्राइस और ऑफर्स की बात करें तो यह फोन आपको भारतीय मार्केट में लगभग  ₹70000 से लेकर 72000 रुपए रुपए के बीच में देखने को मिलने वाला है, यह प्राइस हमने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से देख कर यहां पर जानकारी दी है, यह प्राइस ऑफर्स के दौरान ऊपर नीचे हो सकता है, अगर आपको यह फोन ऑफर्स के दौरान लेना है तो आपको फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डे, यह अमेजॉन बिग सेविंग डेज पे बाय करना होगा जिससे आपको यह फोन काफी सस्ते में मिल सकता है।

VIVO X100 – Overview

Smartphone NameVIVO X100
Price₹71,999
Storage8GB Ram & 256GB Rom
ProcessorDimensity 9300
Battery5000mAh
Front Camera32MP
Rear Camera50 MP + 50 MP + 64 MP
Display6.78 Inch AMOLED
Operating SystemFuntouch OS 14

HindiKiGuides एक Informational Blog है, जहां पर आपको Make Money, Business, Education, Internet, Jobs & Career से संबंधित जानकारी सरल भाषा में प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment