P3 कलर गेमोट और HDR10+ सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V40 Pro स्मार्टफोन 

Vivo V40 Pro – वीवो कंपनी ने V40 सीरीज के अंतर्गत एक नया स्मार्टफोन वीवो V40 प्रो लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम और कर्व्ड ग्लास बैक मिलता है। फोन का डिजाइन भी काफी प्रीमियम है, जो प्रीमियम लुक देता है। वीवो के इस फोन का वजन 192 ग्राम तथा डायमेंशन 75.1×164.36×7.58mm है।

इस स्मार्टफोन के बॉक्स में यूएसबी पावर एडाप्टर तथा Type C to USB Cable दिया गया है। फोन को Ganges Blue और Titanium Grey कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

तो आइए इस लेख में Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Vivo V40 Pro Smartphone Features And Specification 

Display – फोन में 453 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.78 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1260×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।

Processor – फोन में Mediatek Dimensity 9200 Plus चिपसेट मॉडल के साथ 3.35 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Camera – इस स्मार्टफोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 50MP का टेलीफोटो लेंस तथा 50MP का वाइड लेंस दिया गया है तथा फोन का फ्रंट कैमरा 50MP सेंसर का है, साथ ही फोन में 2x ऑप्टिकल और 50x डिजिटल जूम सपोर्ट, अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट का फीचर मिलता है।

Vivo V40 Pro

Battery – फोन में 80W FlashCharge चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की Non-removable बैटरी दी गई है। 

Operating System – वीवो का यह स्मार्टफोन फनटच ओएस 14 कस्टम यूआई पर बेस्ड एंड्रॉयड v14 ओएस पर कार्य करता है।

Storage – Vivo V40 Pro फोन में 8GB/12GB रैम के साथ 256GB/512GB का स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

Extra Features – फोन में P3 Color Gamut और Ultra Large VC Smart Cooling System का फीचर दिया गया है।

Also Read –

Vivo V40 Pro Smartphone Price Details 

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है तथा 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपए है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत आपको 5,000 रुपए का छूट मिल सकता है। 

HindiKiGuides एक Informational Blog है, जहां पर आपको Make Money, Business, Education, Internet, Jobs & Career से संबंधित जानकारी सरल भाषा में प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment