डायनामिक आइलैंड फीचर और 128GB स्टोरेज के साथ धमाल मचा रहा Realme C55 स्मार्टफोन 

Realme C55 – रियलमी कंपनी ने C सीरीज के अंतर्गत एक नया स्मार्टफोन रियलमी C55 लॉन्च किया है, जिसमें आईफोन का डायनामिक आइलैंड फीचर मिलता है। इस स्मार्टफोन के बॉक्स में एक यूएसबी केबल तथा सिम इजेक्टर टूल दिया गया है। 

रियलमी के इस बजट रेंज स्मार्टफोन का रियर पैनल पॉलीकार्बोनेट से बना हुआ है तथा बैक पैनल पर बेहतरीन मैट फिनिश दी गई है। रियलमी के इस फोन का वजन 189.5 ग्राम तथा डायमेंशन 75.98×165.65×7.89mm है।

तो आइए इस आर्टिकल में Realme C55 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

timesbull.com 9

Realme C55 Smartphone Features And Specification 

Display – फोन में 392 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.72 इंच का कलर आईपीएस स्क्रीन दिया गया है, जो 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 392 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी, 550 nit की ब्राइटनेस तथा 91.4% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।

Processor – फोन में Mediatek Helio G88 चिपसेट मॉडल के साथ 2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है, जिसमें Mali-G52 MC2 का ग्राफिक्स भी मिलता है।

Camera – इस स्मार्टफोन में f/1.79 अपर्चर के साथ 64MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8MP का है। 

Battery – फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Operating System – रियलमी का यह स्मार्टफोन रियलमी UI 4.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड v13 ओएस पर कार्य करता है।

Storage – Realme C55 फोन में 4GB/6GB/8GB रैम के साथ 64GB/128GB का स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए कार्ड स्लॉट मिलता है, जिससे आप 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा पाएंगे। 

Colour Option – रियलमी C55 स्मार्टफोन को Rainforest, Rainy Night तथा Sunshower कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Also Read –

Extra Features – फोन में AI Color Portrait और Panoramic View का फीचर दिया गया है।

Realme C55 Smartphone Price Details 

रियलमी C55 स्मार्टफोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7,699 रुपए, 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,399 रूपए है तथा टॉप वेरियंट 8GB+128GB की कीमत 9,799 रूपए है।

HindiKiGuides एक Informational Blog है, जहां पर आपको Make Money, Business, Education, Internet, Jobs & Career से संबंधित जानकारी सरल भाषा में प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment