Infinix Note 12 Pro – इंफीनिक्स नोट 12 प्रो फोन में 16MP का उत्कृष्ट सेल्फी कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिल दी गई हैं।
इस फोन के फीचर्स में MediaTek Helio G99 का चिपसेट, 6.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन, 108MP और 2MP कैमरे और 8GB की रैम शामिल हैं।
इस आर्टिकल में Infinix Note 12 Pro के सभी शानदार फीचर्स, मूल्य और निर्धारित छूट का विवरण किया गया है।
Infinix Note 12 Pro Features And Specifications Details
Display – AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन वाले इस फोन की डिस्प्ले 6.7 इंच की है। 1080 × 2400 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन, 393 PPI की डेंसिटी इस शानदार डिस्पले में दी गई है।
Camera – 108एमपी और 2एमपी के कैमरे 1440p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सहित Infinix Note 12 Pro की विशिष्टता हैं। इस फोन का 16एमपी का वाइड फ्रंट सेल्फी कैमरा भी अच्छी तस्वीर लेता है।
RAM And ROM – इस शानदार फोन में 8GB की रैम दी गई है। 256GB की शानदार रोम भी इस फोन में उपलब्ध कराई गई हैं।
Processor – MediaTek Helio G99 Octa Core प्रोसेसर इंफीनिक्स नोट 12 प्रो फोन में शामिल किया गया है। इस फोन में एंड्राइड 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
Battery – 33W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी वाले Infinix Note 12 Pro को जल्दी चार्ज किया जा सकता है।
Color Options – यह शानदार फोन Tuscany Blue और Volcanic Grey रंगो में उपलब्ध होगा।
Also Read –
- Vivo ने लांच किया अपना V29 Pro मॉडल आप को मिलेगा दमदार प्रॉसेसर, उसी के साथ मिलेंगे ढेर सारी फीचर्स, जाने कीमत
- लॉन्च होने जा रहा Samsung का धांसू 5G स्मार्टफोन, मिलेगा DSLR को टक्कड़ देने वाला कैमरा और 256GB स्टोरेज, जाने कीमत
Infinix Note 12 Pro Price In India And Discount
Infinix Note 12 Pro के 8जीबी वेरिएंट की कीमत ₹21,999 फ्लिपकार्ट पर है।
इस पर अभी 22% का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके कारण इसे अब सिर्फ ₹16,999 में खरीद सकते हैं।
एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आप इस पर ₹850 बचा सकते हैं तथा पुराना फोन एक्सचेंज करके ₹9,100 तक की बचत कर सकते है।