सस्ती कीमत में होगा लॉंच Realme 10 Pro 5G Phone साथ ही मिलेगी दमदार बैटरी

आज की इस लेख में हम आपको realme 10 Pro 5G फोन के सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको 6GB का रैम देखने को मिल जाता है, और साथ ही आपको इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर ,जो आपको हल्की-फुल्की गेमिंग भी करवा सकता है। आपको इसमें 108MP + 2MP का रियर कैमरा देखने को मिलने वाला है।

realme 10 Pro

अगर आप इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ना होगा जिससे आपको इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चल जाएगा जिसके चलते आप अपने लिए एक अच्छा फोन खरीद पाएंगे।

realme 10 Pro 5G Feature And Specifications Full Information In Hindi

realme 10 Pro

Display – इस फोन के शानदार डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें Full HD+ LCD Display , 2400 x 1080 Pixel का रेजोल्यूशन देखने को मिल जाता है, और डिस्प्ले की साइज की बात करें तो आपको इसमें 17.07 cm (6.72 inch) का डिस्प्ले साइज देखने को मिलने वाला है।

Camera –अगर इस शानदार फोन के कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 108MP + 2MP का रियर कैमरा देखने को मिल जाता है, वही इसमे 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल किया गया है।

Processor – realme 10 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो आपको इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो की मल्टी टास्किंग और गेमिंग बहुत ही आराम से करवा सकता है।

Battery –आपको इसमें एक 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो की लगातार 17 घंटे की टॉकटाइम दे सकती है, और यह फोन जो कि एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है।

RAM and ROM -इस फोन के रैम और रोम की बात करें तो आपको इसमें 6GB का रैम देखने को मिल जाता है और साथ ही आपको इसमें 128GB का स्टोरेज देखने को मिलने वाला है जो की प्राइस के अनुसार ऊपर नीचे हो सकता है।

Colour –इस फोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो आपको इसमें कई तरह का कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाला है,Dark Matter,Night, Ocean, Starlight

Realme 10 Pro 5G Price In India And Discount Offers

इस फोन के इंडियन मार्केट में प्राइस की बात करें तो आपको यह फोन इंडियन मार्केट में 18,000 से लेकर ₹20,000 के बीच में मिलने वाला है, यह प्राइस ऑफर्स के दौरान ऊपर नीचे हो सकता है।

अगर आप यह फोन गेमिंग परपज से ले रहे हैं तो आपको यह फोन उतना अच्छा गेमिंग नहीं करवा पाएगा आपको इसमें लेगिंग जैसी समस्या देखने को मिल सकती है।

अगर आप कैमरा या फिर नॉर्मल यूजेस के लिए ले रहे हैं तो आपके लिए यह फोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

HindiKiGuides एक Informational Blog है, जहां पर आपको Make Money, Business, Education, Internet, Jobs & Career से संबंधित जानकारी सरल भाषा में प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment