100-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ बवाल मचा रहा Realme 11 Pro स्मार्टफोन 

Realme 11 Pro – रियलमी कंपनी ने शानदार लेदर फिनिश बैक और 100 मेगापिक्सल धांसू कैमरा के साथ भारतीय मार्केट में रियलमी 11 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप ओटीपी कंटेंट का शानदार अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

फोन में ऊपर की तरफ स्पीकर नॉइस कैंसिलेशन तथा नीचे की तरफ माइक्रो एसडी स्लॉट तथा स्पीकर ग्रिल दिया गया है, साथ ही फोन में ऑटो जूम टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलता है। रियलमी के इस फोन का वजन 183 ग्राम तथा डायमेंशन 73.9×161.7×8.2mm है।

तो आइए इस आर्टिकल में Realme 11 Pro स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Realme 11 Pro Smartphone Features And Specification 

Display – फोन में 394 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.7 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 1080× 2412 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 0.65mm Double-Reinforced Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Processor – फोन में Mediatek Dimensity 7050 का चिपसेट मिलता है, जो Mali-G68 जीपीयू के साथ आता है।

Camera – इस स्मार्टफोन में 100MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है, जिसमें फोटोग्राफी के लिए Super Nightscape, Super Group Portrait तथा डिजिटल जूम 20X का फीचर मिलता है तथा फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। 

timesbull.com 6

Battery – फोन में 67W Dart चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिससे आप मात्र 45 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं।

Operating System – रियलमी का यह स्मार्टफोन Realme UI 4.0 पर आधारित एंड्रॉयड v13 ओएस पर कार्य करता है।

Storage – Realme 11 Pro फोन में 8GB/12GB रैम के साथ 128GB/256GB का स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

Extra Features – फोन में 8GB Extra Virtual RAM और Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन का फीचर दिया गया है।

Colour Option – रियलमी 11 प्रो स्मार्टफोन को Black, Green और Gold कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

also Read –

Realme 11 Pro Smartphone Price Details 

रियलमी 11 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपए है तथा टॉप मॉडल (12GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है।

HindiKiGuides एक Informational Blog है, जहां पर आपको Make Money, Business, Education, Internet, Jobs & Career से संबंधित जानकारी सरल भाषा में प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment