80W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Vivo का दमदार 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज

तो आज फाइनली Vivo v30 फोन लॉन्च हो चुका है और इसके खास बात की बात करें तो आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है जो 2160 पी पर वीडियो रिकॉर्डिंग करता है और साथ ही आपको 5000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है

Vivo V30

इस फोन के और फीचर की बात करें तो आपको इसमें Snapdragon 7 gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है और साथ ही यह फोन 6.78 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है आप यह फोन लेना चाहते हैं तो आज के इस लेख में आपको हम इस फोन के सारे फीचर्स के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप तय कर पाएंगे कि आपको यह फोन लेना है या कि नहीं।

Vivo V30 Features And Specifications Full Information In Hindi

Vivo V30

Display – अगर इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है,और साथ ही आपको इसमें 2800 नीड्स की पिक ब्राइटनेस भी मिलने वाली है और 89.9% स्क्रीन टू बॉडी रेशों रहने वाला है।

Camera – इस फोन के शानदार कैमरे की बात करें तो आपको इसमें सेल्फी कैमरा 50MP का देखने को मिलने वाला है और साथ ही यह फोन 4k रिकॉर्डिंग 30Fps पर करता है और 1080p रिकॉर्डिंग 30fps पे करता है।

Processor – इस फोन के दमदार प्रोसेसर की बात करें तो आपको इस फोन में Snapdragon 7 gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जो कि आपको मल्टी टास्किंग और गेमिंग को आसानी से करवा देगा।

Battery – इस फोन के बैटरी की बात करें तो आपको इसमें 5000mAh की शानदार बैटरी देखने को मिल जाएगी जो 80 वार्ड के एडाप्टर को सपोर्ट करेगी।

RAM and ROM – इस फोन के की बात करे तो आप को इसमे 128GB का inbuilt स्टोरेज देखने को मिलने वाला है।

Vivo V30 – Overview

Smartphone NameVivo V30
Price
Storage8GB + 128GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3 
Battery5000mAh
Front Camera50MP
Rear Camera50 +50 MB
DisplayAMOLED
Operating SystemAndroid 13

HindiKiGuides एक Informational Blog है, जहां पर आपको Make Money, Business, Education, Internet, Jobs & Career से संबंधित जानकारी सरल भाषा में प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment